Search
Close this search box.

लगातार बढ़ रहे है सोने के रेट , 68960 रूपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा

देश दुनिया , सोने की कीमतों में सोमवार को तूफानी उछाल देखने को मिला है। 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 2126 रुपये बढ़कर 68,960 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इससे पहले 28 मार्च को सोने 66,834 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर ये जानकारी दी गई।

सोने का अब तक का सबसे महंगा रेट :- बता दें, 68960 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने में दर्ज किया गया। अब तक का सबसे ऊंचा रेट है। इससे पहले सोने का अधिकतम रेट 68,000 के करीब दर्ज किया गया है। वहीं, पिछले कुछ हफ्तों से सोने 66 हजार से लेकर 68 हजार की रेंज में कारोबार कर रहा था।

22, 20,18 और 14 कैरेट का रेट :- आईबीजेए की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 67,310 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं, 20 कैरेट सोने का भाव 61,380 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोने का भाव 55,860 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोने का भाव 44,480 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी का भाव :- घरेलू बाजारों के साथ सोने और चांदी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। इंटरनेशनल मार्केट में सोने का रेट 1.77 प्रतिशत बढ़कर 2,278 रुपये प्रति औंस और चांदी की कीमत 1.31 प्रतिशत बढ़कर 25.24 डॉलर प्रति औंस हो गई है। सोने और चांदी की कीमत में तेजी अमेरिकी फेड की द्वारा ब्याज दरों में कमी के संकेत के बाद हुई है।

एमसीएक्स पर बढ़ा सोने और चांदी काम दाम :- अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी में तेजी का असर वायदा कारोबार में भी देखा जा रहा है। दोपहर 2 बजे तक सोने के 05 जून,2024 का कॉन्ट्रैक्ट 1.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,770 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का 03 मई, 2024 का कॉन्ट्रैक्ट 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 75,817 रुपये प्रति किलो पर थी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज