कुल्लू अपडेट , अगर लग्न सच्ची हो तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ है कोटला (बंजार ) के रहने वाले पंकज ठाकुर के साथ। पंकज ने मात्र 24 साल की उम्र में बिना किसी कोचिंग के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में PO का पद हासिल किया है। पंकज ने अपनी अपनी पांचवी तक की पढ़ाई बालीचौकी से की है और आगे की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह से की है। उसके बाद उन्होंने NIT हमीरपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की। पंकज के पिता का नाम ओम प्रकाश है वे एपीएमसी में कार्यरत है। उनकी माता का नाम गुड़ी देवी है वे एक गृहणी है। पंकज की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में ख़ुशी की लहर है। उन्होने अपनी इस कामयाबी के श्रेय अपने माता पिता को दिया है।
Author: Kullu Update
Post Views: 4,942