नौकरी,सरकारी नौकरी ढूंढ़ने वाले ध्यान दें. सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL) में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. बता दें कि यहां कुल 247 पदों पर वैकेंसी है, इसमें डिप्टी टर्मिनल मैनेजर डिप्टी ऑफिसर, जूनियर ऑफिसर पैसेंजर, जूनियर ऑफिसर टेक्निकल व अन्य पद शामिल हैं. बता दें कि इन पदों पर सेलेक्शन के लिए उम्मीदवार को किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. इन पदों पर फाइनल सेलेक्शन सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर होगा. ये सभी भर्तियां पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए हैं.
247 पदों पर नौकरियां
एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL) में इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें ऑनलाइन एप्लिकेशन और वॉक इन इंटरव्यू का शेड्यूल भी जारी किया गया है. इसके लिए उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट aiasl.in विजिट करनी होगी. इस नोटिफिकेशन में महत्वपूर्ण तिथियों से लेकर योग्यता उम्रसीमा व सैलरी आदि की पूरी जानकारी दी गई है. अलग-अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यताएं व सैलरी निर्धारित की गई है. यहां कुल 247 पदों पर भर्तियां होनी हैं.
योग्यता, उम्रसीमा और सैलरी :- डिप्टी टर्मिनल मैनेजर (पैसेंजर) के लिए ग्रेजुएशन या एमबीए के साथ साथ 15 से 18 साल तक का अनुभव होना चाहिए. इसके लिए अधिकतम उम्र 55 साल होनी चाहिए. सैलरी 60 हजार निर्धारित है. इसी तरह डिप्टी ऑफिसर (पैसेंजर) के लिए अधिकतम उम्र 50 वर्ष और ग्रेजुएशन के साथ साथ 12 साल का अनुभव भी मांगा गया है. सैलरी 32200 रुपये है. जूनियर ऑफिसर पैसेंजर के लिए ग्रेजुएशन के साथ साथ 9 साल का वर्क एक्सपीरिएंस होना चाहिए. एज लिमिट 35 वर्ष है. सैलरी 29760 रुपये है. जूनियर ऑफिसर (टेक्निकल) के लिए मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग के साथ-साथ हैवी मोटर वीकल का वैलिड लाइसेंस होना चाहिए. उम्र सीमा 28 वर्ष तय की गई है. सैलरी 29760 रुपये होगी. इसी तरह कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के लिए अधिकतम उम्र 28 साल है. इस पद के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. सैलरी 27450 रुपये मिलेगी. रैम्प सर्विस एग्जीक्यूटिव पद पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी के पास मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ प्रोडक्शन इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा होना चाहिए. इसके लिए अधिकतम आयु 28 साल और सैलेरी 27450 रुपये निर्धारित है. वहीं अगर आप 10वीं पास हैं तो यूटीलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आयुसीमा 28 वर्ष है. सैलेरी 24960 मिलेगी. हैंडीमैन और हैंडीवुमेन की भी भर्तियां हैं. इसके लिए भी 10वीं पास की योग्यता मांगी गई है. उम्रसीमा 28 साल है. सैलरी 22530 रुपये निर्धारित है.