Search
Close this search box.

फाइटर जेट की आवाजाही के कारण हुई थी धमाके की आवाज – कुल्लू पुलिस

कुल्लू अपडेट ,हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में दोपहर बाद करीब 2:00 बजे के आसपास एक जोरदार धमाका हुआ। धमाका जिला मुख्यालय के साथ भुंतर, मौहल, खराहल सहित पूरे इलाके में सुनाई दिया। धमाका इतना तेज था कि लोगों के घर तक हिल गए। ऐसे में कई लोग अपने घर से भी बाहर निकल आए। दहशत के बीच लोगों को इस धमाके का कोई पता नहीं लग पाया। घाटी के लोग इधर-उधर फोन कर इस बारे एक-दूसरे से जानकारी लेते रहे। परन्तु अब कुल्लू पुलिस द्वारा फेसबुक पेज के माध्यम से यह जानकारी दी गयी है जिसमें उन्होने कहा है की सोशल मीडिया पर कुल्लू शहर के आस-पास के ईलाकों में एक जोरदार धमाका सुने जाने की खबर आ रही है । जिसके बारे में सुचित किया जाता है कि यह धमाके की आवाज भारतीय वायु सेना के फाईटर जेट की आवाजाही के कारण उत्तपन्न हुई थी । स्थानीय जनता से अनुरोध है कि संयम बनाए रखें तथा भयभीत न हों । आपको बता दे की जब कोई चीज आवाज की रफ्तार से तेज गति से गुजरती है तो विस्फोट जैसी आवाज आती है। इस आवाज को ही सोनिक बूम कहा जाता है। सोनिक बूम से बड़ी मात्रा में ध्वनि ऊर्जा पैदा होती है। दरअसल, जब हवाई जहाज आवाज से भी तेज रफ्तार से चलते हैं। इसे सुपरसोनिक स्पीड कहा जाता है। विमान हवा में चलते समय ध्वनि तरंगें पैदा करता है।
जब विमान ध्वनि की रफ्तार से कम गति से चलता है तो कोई खास फर्क नहीं पड़ता। लेकिन जब विमान ध्वनि की रफ्तार से तेज चलता है तो यह सोनिक बूम पैदा करता है। बड़ी मात्रा में ध्वनि ऊर्जा पैदा होती है। इस स्थिति में विमान के आने से पहले कोई आवाज नहीं सुनाई देती लेकिन विमान के गुजरने के बाद ही इस तरह की आवाज का अहसास होता है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज