कुल्लू अपडेट ,जिले की पार्वती घाटी के मणिकर्ण में एक साधु पैर फिसलने से पार्वती नदी में जा गिरा। इससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेजा है। मणिकर्ण गुरुद्वारा के पास गालू पुल में एक साधु सोनूनाथ पैर फिसलने से पार्वती में गिर गया था साधु का स्थायी पता नहीं मिल पाया है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि शव को कब्जे में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Author: Kullu Update
Post Views: 944