हिमाचल न्यूज (मंडी ),हिमाचल प्रदेश पुलिस बल नशा माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके और गश्त करके नशा तस्करों पर नकेल कसी जा रही है। इसी के चलते जिला पुलिस मण्डी द्वारा भावी चुनाव के मद्धेनजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं तथा सुरक्षा की दृष्टि से व तस्करी के संभावित स्थानों पर नाकाबंदी की गई है। पिछले कल जिला पुलिस मण्डी द्वारा नाकांबदी/चैकिंग के दौरान एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत एक अभियोग में 3 आरोपियों से 287 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद किया गया है। आरोपियों के विरुध्द पुलिस थाना बल्ह मे एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।आरोपियों को न्यायालय में पेश करके 03 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है । मामले में आगे की कार्यवाही जारी है। इसके अतिरिक्त आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अलग-2 पुलिस थानों मे 10 अभियोग पंजीकृत किए गये हैं । जिनमें 95 बोतलें देशी शराब व 8 बोतलें अंग्रेजी शराब तथा 8.75 लीटर अवैध शराब बरामद की गईं। सभी मामलो मे अन्वेषण जारी है।