कुल्लू अपडेट, कुल्लू छात्र कल्याण संघ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की नई कार्यकारणी का गठन चुनाव अधिकारी प्रेम ठाकुर तथा निवर्तमान अध्यक्ष सुनील ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ जिसमे निशांत ठाकुर को अध्यक्ष एवम महिमा नेगी को सचिव चुना गया इसके अतिरिक्त दिवेश नेगी को सह सचिव तथा डिंपल ,गीतांजलि, सुधांशु,कोमल भल्ला को उपाध्यक्ष एवम दीपिका नेगी,सोनाली शर्मा, जतिन शुक्ला, लक्ष्मण, को सांस्कृतिक सचिव तथा गौरव ठाकुर, चमन जोशी, दीपक भंडारी, तरुण शर्मा, को खेल सचिव, ईशान ठाकुर, कमलेश,ओम प्रकाश, ऋषव, को मीडिया सचिव चुना गया ।
Author: Kullu Update
Post Views: 1,409