कुल्लू अपडेट ,जिला कुल्लू के साथ लगते सेउगी में सेउगी बिरशु मेले के उपलक्ष पर क्रिकेट का आयोजन किया गया। यह आयोजन सरताज युवक मंडल सेउगी के द्वारा किया जा रहा है। इसमें हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन जिला कुल्लू के अध्य्क्ष दानवेंद्र सिंह मुख्य रूप से। इनके साथ साथ सुनील राणा, शिव कपूर ,सुभाष ठाकुर ,मनीष शर्मा परवीन राणा यशपाल भी उपस्थित रहे। इसमें 25 से 30 टीमें भाग ले रही है। यह विरशु मेला 8 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस उपलक्ष पर दुनी चंद राणा , अंशुमिआ और सरताज युवक मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Author: Kullu Update
Post Views: 894