कुल्लू अपडेट ,हिमाचल प्रदेश में नशा माफिया सक्रिय है। वहीं नशा माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय है। कुल्लू पुलिस भी नशा माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी के चलते ANTF कुल्लू की टीम द्वारा गोज (मनीकर्ण) में नाकाबंदी के दौरान एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार ANTF की टीम ने (मनीकर्ण) के गोज में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस को एक व्यक्ति पर शक हुआ शक के आधार पर जब उस युवक की तलाशी ली गयी तो सूरज (23 वर्ष) पुत्र दीपक बहादुर निवासी गांव व डाकघर बरशैणी तहसील भुंतर के कब्ज़ा से 506 ग्राम चरस/कैनाबिस बरामद की गई है । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में धारा 20, मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है । आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा । आगे की कार्यवाही जारी है।