कुल्लू अपडेट , जिला कुल्लू पुलिस नशा माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर रहीं है। पुलिस द्वारा जगह जगह नाकाबंदी करके और गश्त करके नशा माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। इसी के चलते पुलिस थाना कुल्लू व भुंतर में आवकारी अधिनियम के तहत तीन मामले दर्ज किये गए है। पहले मुकदमे में गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला के ढावा स्थित शांगरी बाग में नियमानुसार तलाशी के दौरान 02 लीटर नजायज शराब व 5 लीटर लाहन बरामद की गई है । दूसरे अभियोग में त्रेहन चौक पर गश्त के दौरान लक्ष्मण निवासी पिपलागे के कब्जा से 07 बोतलें मार्का ऊना नo 1 बरामद की गई हैं तथा तीसरे मामले में हाथीथान समीप हरिहर अस्पताल में गश्त के दौरान राकेश कुमार निवासी हाथीथान डाकघर भुंतर के कब्ज़ा से 07 लीटर नजायज शराब बरामद की गई है। आगे की कार्यवाही जारी है।

Author: Kullu Update
Post Views: 804



