कुल्लू अपडेट ,हिमाचल प्रदेश में जगह जगह पर नशा माफिया सक्रिय है। वहीं नशा माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय है। कुल्लू पुलिस भी नशा माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी के चलते पुलिस थाना भुंतर की टीम ने एक व्यक्ति से 27 पेटियां अवैध शराब बरामद की है। पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार पुलिस थाना भुंतर में आवकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है, जिसमे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ठाकुर फूड कॉर्नर ढाबा, पारला भुंतर में नियमानुसार ढाबे की तलाशी ली।तलाशी के दौरान समीर निवासी खरकपूर, पश्चिम बंगाल के ढाबे से 27 पेटियाँ (324 बोतलें) मार्का संतरा बरामद की गई हैं । आगामी अन्वेषण ज़ारी है।
Author: Kullu Update
Post Views: 810