Search
Close this search box.

अरविंद केजरीवाल के समर्थन में 7अप्रैल को आम आदमी पार्टी का देशव्यापी सामूहिक उपवास

कुल्लू अपडेट ,आम आदमी पार्टी के जिला इंचार्ज राकेश रावत ने बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने ED को कठपुतली बनाकर राजनीतिक साजिश के तहद झूठे केस की जांच के नाम पर PMLA कानून का दुरुपयोग करके आम आदमी पार्टी के नेताओं को फर्जी गिरफ्तार किया है। मोदी की तानाशाही सत्ता के लालच में संविधान की अवमानना और लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है।केंद्र की बीजेपी सरकार ने राजनीतिक साजिश के द्वारा अरविंद केजरीवाल को झूठे केस में झूठे गवाहों के आधार पर फर्जी गिरफ्तार किया है।मोदी की तानाशाही के खिलाफ अकेले अरविंद केजरीवाल मजबूती के साथ देश के लिए लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, इसी उपलक्ष्य में आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के समर्थन में 7 अप्रैल,2024 को देशव्यापी सामूहिक उपवास का आयोजन रखा है । इस आयोजन में आप पार्टी के सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता 7 अप्रैल को सुबह 10 बजे से उपवास रखेंगे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज