Search
Close this search box.

सुरजेवाला के बयान की भाजपा हिमाचल प्रदेश महिला मोर्चा घोर निंदा करता है – सुनीता कटोच

कुल्लू अपडेट ,सुरजेवाला के बयान की भाजपा हिमाचल प्रदेश महिला मोर्चा घोर निंदा करता है यह जानकारी प्रदेश महिला मोर्चा आई टी सह प्रभारी सुनीता कटोच ने दी।उन्होंने बताया कि लोकसभा भाजपा प्रत्याशी मण्डी कंगना रणौत के प्रति जैसी टिप्पणी कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने की , वैसी ही टिप्पणी रणवीर सुरजेवाला ने भाजपा सांसद हेमा मालिनी के लिए की । हेमामालिनी मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी है | सुरजेवाला के इस बयान बाज़ी की भाजपा हिमाचल प्रदेश महिला मोर्चा घोर निंदा करता है | सुरजेवाला को एक वरिष्ठ महिला पर वकतव्य देने से पहले एक बार सोचना चाहिए था कि आपके घर में भी बहन बेटी होगी | 2024 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस अपनी प्रत्यक्ष हार को देखकर बोखलाहट में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वालो को जनता भी जबाब देगी | हेमा मालिनी दो बार सांसद रह चुकी हैं , तीसरी बार लड़ रही हैं । वे एक भद्र महिला हैं । मशहूर अदाकारा हैं , भरतनाट्यम की विश्वविख्यात नृत्यांगना हैं । पर न सुप्रिया श्रीनेत को शर्म आई थी ना सुरजेवाला को आ रही है। उन्होंने आगे बताया कि कंगना रणौत और हेमा मालिनी ने तो किसी के लिए अपशब्द नहीं कहे । जया भादुड़ी भी राज्यसभा में हैं और बंगाल में टीएमसी की अनेक महिला सांसद भी चुनाव मैदान में हैं । और भी दल महिलाओं को ला रहे हैं । महिलाएं बड़ी मुश्किल से आगे आई हैं , उनका सम्मान कीजिए । आखिर वे आधी दुनिया हैं जो पुरुषों की पूरी दुनिया बसाती हैं । वह दिन अब थोड़ी ही दूर है जब अन्य क्षेत्रों की तरह राजनीति में भी महिलाओं का बोलबाला रहेगा । और मोदी सरकार ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर महिला सशक्तिकरण की और ऐतिहासिक कदम बढाया है , हम महिलाएं प्रधान मंत्री मोदी का सहृदय आभार धन्यवाद करती है अब वो दिन ज्यादा दूर नहीं जब भारतीय इतिहास एक नई करवट बदल लेगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज