नौकरी ,अगर आप सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. ओडिशा में बंपर पदों के लिए वैंकेसी निकली है. आपको बता दें कि ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएलआरई 2024 के तहत विभिन्न रिक्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है. संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2024 के जरिए ओडिशा सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप बी और सी के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. सीजीएलआरई 2024 के लिए आवेदन करने के स्टेप-बाय-स्टेप निर्देश यहां दिए गए हैं.
इस डेट तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन :- सीजीएलआरई 2024 के तहत ग्रुप बी और सी पदों के लिए उम्मीदवार 2 मई 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
इतने पदों पर होंगी भर्तिया :- सीजीएलआरई 2024 के तहत ग्रुप बी और सी पदों के लिए होने जा रही भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 595 रिक्तियों को भरा जाना है.
कब होंगे एग्जाम :- सीजीएलआरई 2024 के तहत ग्रुप बी और सी पदों के लिए भर्ती परीक्षा जुलाई और सितंबर 2024 के बीच होने की उम्मीद है. आवेदकों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन :-
सबसे पहले ओडिशा एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं.
इसके बाद “ऑनलाइन आवेदन करें” सेक्शन पर जाएं.
अब सीजीएल 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
अब जरूरी डिटेल्स के साथ आवेदन फॉर्म भरें.
निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें.
आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें.