हिमाचल न्यूज , सामरिक महत्व के मनाली-लेह हाईवे तीन को बहाल करने में सीमा सड़क संगठन के जवानों पर माइनस तापमान भारी पड़ रहा है। बाराचाला दर्रा में बर्फीली हवाएं चलने से माइनस 20 से 25 डिग्री में जवानों को 15 से 20 फुट ऊंची बर्फ की दीवारों को काटकर आगे बढ़ना पड़ रहा है। बीआरओ ने 15 अप्रैल तक मनाली-लेह मार्ग को बहाल करने का लक्ष्य रखा है। जबकि पिछले साल 25 मार्च को सामरिक मार्ग खुल गया था। मनाली-लेह हाईवे में हिमाचल सीमा सरचू तक सड़क बहाली का कार्य 70 आरसीसी के जवान कर रहे हैं। इस कार्य के लिए सीमा सड़क संगठन ने आठ मशीनों के साथ 30 के करीब मजदूर तैनात किए हैं। 1999 में कारगिल युद्ध से इस सामरिक सड़क की महत्व बढ़ा है। देश के हिफाजत को अहम इस मार्ग के जल्द खुलने का भारतीय सेना की भी नजर रहती है।

Author: Kullu Update
Post Views: 82



