Search
Close this search box.

BPSSC SI PET की परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी , जून में होगी परीक्षा

नौकरी , बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का कार्यक्रम (विज्ञापन संख्या 02/2023) घोषित कर दिया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कार्यक्रम अधिसूचना देख सकते हैं। उम्मीदवार पीईटी परीक्षा के लिए 29 मई से आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

जून में होगी पीईटी परीक्षा :- अधिसूचना के अनुसार, बीपीएसएससी पीईटी परीक्षा जून, 2024 के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 29 मई को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इससे पहले आयोग ने मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। भर्ती अभियान का लक्ष्य आयोग में पुलिस उप-निरीक्षकों की कुल 1275 रिक्तियों को भरना है।

चयन प्रक्रिया :- उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, पीएमटी/पीईटी परीक्षण, मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम शॉर्टलिस्ट सूची तैयार की जाएगी।
एसआई पीईटी 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण
आयोग बिहार पुलिस एसआई भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए एडमिट कार्ड 29 मई को जारी करेगा। एडमिट कार्ड जारी होने पर योग्य उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड नीचे बातए तरीके से डाउनलोड कर सकेंगे:
आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर बिहार पुलिस टैब के तहत एसआई पीईटी 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज