Search
Close this search box.

मंडी से विक्रमादित्य सिंह, शिमला से विनोद सुल्तानपुरी,कुटलैहड़ से विवेक शर्मा होंगे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी – मुकेश अग्निहोत्री

हिमाचल न्यूज ,हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि मंडी से विक्रमादित्य सिंह, शिमला से विनोद सुल्तानपुरी और कुटलैहड़ से विवेक शर्मा हमारे प्रत्याशी होंगे। उन्होने कहा की हमारे दो MLA MP बनेंगे तो दो इलेक्शन और आएंगे। जब यह चुनाव लड़ें जाएगी तो हमारा आंकड़ा कहा पहुंचेगा यह भाजपा भी जानती है मंगलवार को जिला ऊना में मीडिया से बात करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस से उपचुनाव तो जीतेगी ही, इसके बाद निर्दलीय विधायकों वाले तीन विधानसभा क्षेत्र सहित शिमला ग्रामीण और कसौली में भी पार्टी जीत दर्ज करेगी। मुकेश ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह युवा उम्मीदवार हैं। हमीरपुर से संभावित प्रत्याशी सतपाल रायजादा हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरकार गिराने की कोशिश की लेकिन कांग्रेस की सरकार मजबूत है। उन्होंने आगे कहा की कंगना रनौत मंडी से चुनाव लड़ रही है। वो कह रही थी की रानी साहिबा को अब चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। हमनें कहा हम आपकी इच्छा पूरी कर देते है विक्रमादित्य को लड़ा देते है। मुकेश अग्निहोत्री ने आगे कहा की सोशल मीडिया में विपक्षी पार्टी ने डाला था की हमें टिकट मिलने से कोंग्रेसियों को मिर्ची लगी तो अब विक्रमादित्य को टिकट मिलने से किसको मिर्ची लगी। उन्होने कहा की कांग्रेस पार्टी सशक्त है और एकजुट है। सभी चुनाव जीत कर कांग्रेस पार्टी अपने पांच साल कार्यकाल के पूरे करेगी और लोकसभा चुनावों में भी जीत दर्ज करेगी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज