Search
Close this search box.

थुरल निवासी अक्षित और बंदरोल निवासी जगदीश गड़सा और बजौरा में 15.84 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार

कुल्लू अपडेट , जिला कुल्लू पुलिस नशा माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत कर रही है। पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ने के लिए अपने अभियान में भी तेजी लायी है। पुलिस द्वारा लगातार गश्त करके और नाकाबंदी करके नशा माफियाओं को पकड़ने में कामयाबी हासिल की जा रही है। इसी के चलते पुलिस ने बजौरा और तलोगी में 2 युवकों को 15.84 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला गड़सा पुल के पास का है। पुलिस थाना भुंतर की टीम ने गड़सा पुल के पास नाका लगाया हुआ था। नाकाबंदी के दौरान पुलिस को एक युवक पर शक हुआ। शक के आधार पर जब उस युवक की तलाशी ली गयी तो अक्षित कौशिक पुत्र विजय कौशिक निवासी थुरल कांगड़ा के कब्जे से 9 ग्राम हैरोइन बरामद की गयी। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर तलोगी में एक व्यक्ति के घर से 6.84 ग्राम हैरोइन बरामद की।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कुल्लू की टीम को सुचना मिली थी की तलोगी में एक घर में हैरोइन रखी गयी है।पुलिस ने जब उस घर की तलाशी ली तो जगदीश पुत्र तेज राम निवासी नांगचा बंदरोल कुल्लू के कब्जे से 6.84 ग्राम हैरोइन बरामद की गयी। आरोपी तलोगी में ही रहता था ।आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही की गयी है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा। आगे की कार्यवाही जारी है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज