कुल्लू अपडेट, आजकल के समय में युवा पीढ़ी नशे की आदि हो चुकी है। जिला कुल्लू में आये दिन नशा तस्कर पकड़े जा रहे है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो चुकी है। नशे की ओवरडोज़ की वजह से युवाओं की मौत हो रही है। प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आए है जहां नशे की ओवरडोज़ की वजह से व्यक्तियों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक मामला भुंतर से सामने आया है जहां एक 17 वर्षीय युवक की नशे के ओवरडोज़ के कारण मौत हो गयी। युवक का नाम पुष्कर राज (पीयूष ) था और वह छोटा भुईन का रहने वाला है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सुचना दी गयी की भुंतर टैक्सी स्टैंड के पास किसी युवक का शव पड़ा हुआ है। कार्यवाही के दौरान पता चला की वह शव छोटा भुईन निवासी पुष्कर राज का है। पुलिस ने इसकी सुचना परिजनों को दी। उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है। युवक का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।। युवक के भाई ने बताया की उन्हें सुबह पुलिस स्टेशन से फ़ोन आया की भुंतर टैक्सी स्टैंड के पास किसी युवक का शव पड़ा हुआ जब उन लोगों ने वह जाकर देखा तो वह शव उसके छोटे भाई का था।युवक के भाई ने आरोप लगाया है की पुलिस को भी पता है की कौन लोग है जो नशे की सप्लाई कर रहे है। उन्होने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से अपील की है की नशे के व्यापारी सब जगह है सिर्फ कुल्लू में ही नहीं मनाली में भी है इसलिए नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये ताकि आगे किसी के भी बच्चे के साथ इस तरह की घटना न हो |