कुल्लू अपडेट , जिला कुल्लू पुलिस ने नशे के खिलाफ तेज गति से अभियान चला दिया है. इसी के चलते पुलिस थाना बंजार, कुल्लू, मनाली व सैन्ज में आवकारी अधिनियम के तहत पाँच मामले दर्ज हुए हैं, प्रथम मामले में पुलिस थाना बंजार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यज्ञ चन्द निवासी छुनाहर डाकघर बछूट तहसील वन्जार की करयाना व चाय की दुकान में तलाशी के दौरान 05 लीटर नजायज शराब बरामद की गई है। दूसरे मामले में भी पुलिस थाना बंजार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दौलत राम निवासी खमराड़ा डाकघर बछूट तहसील वन्जार की करयाना दुकान में तलाशी के दौरान 47 बोतलें मार्का VRV संतरा देशी शराब बरामद की गई है। तीसरे मामले में पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने मठ मोड भेखली रोड में गश्त के दौरान जगत सिंह निवासी गांव लारंग डाकघर ववेली के कब्ज़ा से 05 लीटर लीटर नजायज शराब बरामद की गई है। चौथे मामले में पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रांगड़ी में एक महिला के रिहायशी खोखे में तलाशी के दौरान 05 लीटर शराव नाजायज बरामद की गई है तथा पाँचवे मामले में पुलिस थाना सैन्ज की टीम ने गश्त के दौरान लारजी फॉरेस्ट चेक पोस्ट के समीप राजू निवासी तेगुबेहर डाकघर खोखन के कब्ज़ा से 04 लीटर नजायज शराब बरामद की गई हैं। सभी मामलों में आगे की कार्यवाही जारी है।