Search
Close this search box.

स्की हिमालयन रोपवे सोलंग मनाली में मॉक ड्रिल

कुल्लू अपडेट,जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,कुल्लू के तत्वाधान द्वारा एनडीआरफ़ 14वीं वाहिनी नूरपुर जिला कांगड़ा एवं समस्त संबंधित विभागों के सहयोग से स्की हिमालयन रोपवे सोलंग मनाली में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य रोपवे प्रणाली की तत्परता और कुशलता को मापना तथा आपातकालीन परिस्थितियों में सुरक्षा का मुल्यांकन करना था। इस मॉक ड्रिल में एनडीआरफ़ के इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में आई 19 सदसीय टीम के अलावा स्थानीय स्की हिमालयन रोपवे का आपातकालीन प्रतिक्रिया दल होमगार्ड एवं दमकल विभाग पुलिस, स्वास्थ्य विभाग तथा अभिमास मनाली की टीम ने सक्रिय रूप से भाग लिया। मॉक ड्रिल तहसीलदार मनाली अनिल राणा एवं प्रलेखन समन्वयक वर्षा ठाकुर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मॉक ड्रिल के बाद विभिन्न कमियों को सुधारने पर चर्चा की गई।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज