कुल्लू अपडेट ,नए संवत के उपलक्ष्य पर ग्राम पंचायत चतानी के लारी गांव में बिरशू मेला हर वर्ष की भांति इस बार भी धूमधाम से मनाया गया l जिसमें ग्रामीणों व महिला मंडलों द्वारा दिन को लालड़ी नृत्य एवम् रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन किया गया है l मेले में स्टार सिंगर देवेंद्र सोनी ,ममता भारद्वाज, जोगिंद्र तूफानी ,नरेश हिमाचली व स्थानीय कलाकारों ने भी रंगारंग प्रस्तुतियां दी l इस मेले में बतौर मुख्यातिथि पूर्व उप प्रधान ग्राम पंचायत नेउली भूपिंदर सिंह एवम् भुवनेश्वर (बॉबी) , महिन्द्र सिंह ,बुध राम व सुभाष , एवम् हीम सिंह मौजूद रहे l ग्राम पंचायत चतानी के वार्ड नं…1 से वार्ड सदस्य दुनी चन्द का कहना है की मेले हमारी पुरानी परंपराओं और संस्कृति को संजोए रखने में अहम भूमिका निभाते है और हमारे गांव का ये बिरषु मेला बहुत ही शुभ समय हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य पर होता है ये हमारे गांव के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है l




