कुल्लू अपडेट,आनी के राणाबाग सेरी सड़क मार्ग पर सुबह सवेरे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां एक ऑल्टो कार खाई में जा गिरी। इस सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतको की पहचान वीर सिंह (48), हैप्पी (37 ) गांव खनैरी, सुरेन्द्र (36 ), सोनू( 35) गांव विशल के रूप में हुई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और घटना के कारणों की जांच कर रही है.आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेन्द्र कुमार ने मेरे विधानसभा क्षेत्र आनी के ग्राम पंचायत कोटासेरी में एक निजी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जिसमें वीर सिंह 48 वर्ष, हैप्पी 37 वर्ष, गांव खनैरी, सुरेन्द्र 36 वर्ष, सोनू 35 वर्ष, गांव विशाल की मौके पर मृत्यु हुई है ।

Author: Kullu Update
Post Views: 370



