कुल्लू अपडेट , मणिकर्ण घाटी के शिल्हा गांव में राजस्थान के 25 साल के युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। वीरवार को युवक के पेट में अचानक दर्द हुआ। उपचार के लिए उसे सीएचसी जरी लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान ओम प्रकाश (25) पुत्र दामोदर सिंह, गांव ग्रामीण कॉलोनी, अजमेर (राजस्थान) के रूप में हुई है। ओम प्रकाश शिल्हा गांव में एक व्यक्ति के घर में किचन हेल्पर था। एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने शव का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस को शव पर कोई भी चोटों के निशान नहीं मिले। शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Author: Kullu Update
Post Views: 37