Search
Close this search box.

hpssc ने मई महीने में होने वाली विभिन्न स्क्रीनिंग टेस्ट व एसएटी का शैड्यूल किया जारी

हिमाचल न्यूज (नौकरी ),हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मई माह में होने वाले विभिन्न स्क्रीनिंग टैस्ट व सब्जैक्ट एप्टीच्यूड टैस्ट (एसएटी) का शैड्यूल जारी कर दिया है। इस टैंटेटिव शैड्यूल के अनुसार असिस्टैंट लाइब्रेरियन के पदों के लिए टैस्ट 9 मई को होगा। इसके अलावा लैक्चरार स्कूल न्यू कॉमर्स के पदों के लिए टैस्ट 12 मई को, लैक्चरार (रोग निद्वान), लैक्चरार (समहिता एवं सिद्धांता) व लैक्चरार (रास शस्त्र) के पदों के लिए टैस्ट 13 मई को होगा, जबकि रिसर्च ऑफिसर के पद के लिए टैस्ट 15 मई को, साइंटिफिक ऑफिसर के पद के लिए टैस्ट 16 मई को, असिस्टैंट रिसर्च ऑफिसर के पद का टैस्ट 18 मई को, लैक्चरार स्कूल न्यू गणित का टैस्ट 19 मई को और असिस्टैंट इंजीनियर (इलैक्ट्रिकल) के पद का टैस्ट 20 मई को होगा। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन ने बताया कि मई माह में होने वाले स्क्रीनिंग टैस्ट व सब्जैक्ट एप्टीच्यूड टैस्ट (एसएटी) का शैड्यूल जारी किया है।

सैट के एडमिट कार्ड जारी :- लोक सेवा आयोग ने स्टेट एलिजिबिलिटी टैस्ट (सैट) के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। टैस्ट आगामी 28 अप्रैल को आयोजित होगा। इसका पहला पेपर सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरा पेपर विषय आधारित दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित होगा। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड अपने लॉग इन आईडी के माध्यम से डाऊनलोड कर सकते हैं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज