हिमाचल न्यूज (शिमला )हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए 25 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले एक बार आवेदन की तिथि आगे बढ़ाई गई थी और 10 अप्रैल तक का समय दिया गया था, लेकिन अब इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है। प्रवेश परीक्षा के आधार पर 23 विभागों में पीएचडी की 137 सीटें भरी जाएंगी। इस बार पहली बार विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के साथ 12 अंक की शोध रिसर्च एप्टीट्यूड टैस्ट संबंधित यूजीसी के नियमों को लागू कर रहा है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज प्रो. बीके शिवराम ने कहा कि प्रवेश परीक्षा की तिथि बाद में अलग से अधिसूचित की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है।
23 विभागों में अब भरी जाएंगी 143 सीटें :- पीएचडी में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के आधार पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 23 विभागों में अब 143 सीटें भरी जाएंगी। पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने 137 सीटों के लिए आवेदन मांगे थे लेकिन विश्वविद्यालय के 3 विभागों ने पीएचडी की खाली सीटों का अपडेटिड ब्यौरा विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज कार्यालय को भेजा है और इस पर गौर करते हुए अब खाली सीटों की अपडेटिड सूची जारी कर दी गई है। इसके तहत अब फिजिक्स की अब 3 के बजाय 5 सीटें भरी जाएंगी, जबकि कम्प्यूटर साइंस में 11 के बजाय 13 और माइक्रो बायोलॉजी में 3 के बजाए अब 5 सीटें भरी जाएंगी। शेष अन्य विभागों में मार्च में जारी सूची के आधार पर ही पीएचडी की सीटें भरी जाएंगी।