हिमाचल न्यूज ,आदर्श चुनाव आचार संहिता में पूर्वणी गांव में शुक्रवार को गोलीकांड का एक मामला सामने आया है। यहां एक भाई ने अपनी दो बहनों और एक भतीजी पर गोलियां दाग दीं, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद एसपी किन्नौर सृष्टि पांडेय पूर्वणी गांव पहुंची और मामले में सलिप्त दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पूर्वणी गांव के राजचंदर उर्फ बॉम्बे बाबू (62) ने अपनी दो बहनों भारती देवी नेगी (60), कृष्ण लीला (64) और भतीजी स्वीटी (27), निवासी पूर्वणी पर डबल बैरल (दोनाली) बंदूक से तीनों पर करीब सात बार फायरिंग की, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें उपचार के लिए रिकांगपिओ अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने आरोपी राजचंदर और उसकी पत्नी चंद्रभगति नेगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।