कुल्लू अपडेट , नेशनल हाईवे तीन में कुल्लू और मनाली के बीच पतलीकूहल में रविवार को एक गाड़ी स्किड होकर सड़क से नीचे खेत में जा गिरी। गाड़ी में दो लोग सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि बारिश के चलते गाड़ी के टायर स्किड हो गए और कार खेत की तरफ चली गई। एसपी डॉ. कार्तिकयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि इस संबंध में पुलिस के पास किसी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है।
Author: Kullu Update
Post Views: 74