Search
Close this search box.

ECHS में 100 से भी ज्यादा पदों पर निकली भर्ती , जल्द करें अप्लाई

नौकरी,भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना ने हाल ही में 100 प्रयोगशाला सहायक, प्रभारी अधिकारी पॉलीक्लिनिक, चिकित्सा अधिकारी, दंत चिकित्सा अधिकारी, रेडियोग्राफर पदों पर सरकारी भर्ती के लिए रोजगार समाचार का अलर्ट (Sarkari Job vacancy Alert) जारी किया है। इस सरकारी जॉब पोस्ट के लिए आवेदन के इच्छुक सभी छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है की ECHS Job recruitment 2024 के लिए Online Apply करने से पहले इस भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियाँ जैसे की आयु सीमा, Last Date, Salary इत्यादि की जानकारी Official Notification  के माध्यम से पढ़ लें, जो की आपको नीचे लिंक के माध्यम से मिल जायेगा, उसके बाद ही आवेदन करें।

ECHS Laboratory Assistant, Officer Incharge Polyclinic, Medical Officer, Dental Officer, Radiographer 100 Posts
विभागभूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS)
पद नामLaboratory Assistant, Officer Incharge Polyclinic, Medical Officer, Dental Officer, Radiographer
स्थानAll Over India
अंतिम तिथि30-04-2024.
अधिकारिक वेबसाइटechs.gov.in
Free Sarkari Job Alert For 100 Laboratory Assistant, Officer Incharge Polyclinic, Medical Officer, Dental Officer, Radiographer Posts In ECHS, Apply Online
महत्वपूर्ण तिथियां :-

ECHS ऑनलाइन एप्लीकेशन डेट: 14-04-2024

ECHS एप्लीकेशन लास्ट डेट: 30-04-2024

आयु सीमा :- आवेदनकर्ता की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। ध्यान रहे की ECHS Recruitment Age Limit में छूट (Age Relaxation) एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखना ना भूलें।
शैक्षणिक योग्यता :- Graduation Degree, MBBS, BDS, Diploma, कृपया क्वालिफिकेशन की और अधिक जानकारी के लिए इस सरकारी नौकरी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन (Sarkari Naukri Notification) जरूर चेक कर लें।
पदों के नाम एवं संख्या :-

रिक्त पदों की संख्या – 100 पद

प्रभारी अधिकारी पॉलीक्लिनिक

मेडिकल ऑफिसर

डेंटल ऑफिसर

रेडियोग्राफर

प्रयोगशाला सहायक

चयन प्रक्रिया :-

ECHS Job Vacancy के लिए Interview का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रदर्शन के अनुसारछात्र एवं छात्राओं का चयन किया जायेगा, ECHS Vacancy Selection Process संबंधित और अधिक जानकारी के लिए नीचे ECHS का Official PDF Notification जरूर देख लें।

वेतनमान :-

प्रभारी अधिकारी पॉलीक्लिनिक: रु.75000/- प्रति माह

चिकित्सा अधिकारी: रु.75000/- प्रति माह

डेंटल ऑफिसर: रु.75000/- प्रति माह

रेडियोग्राफर: रु.28100/- प्रति माह

प्रयोगशाला सहायक: रु.28100/- प्रति माह

अथवा अन्य सरकारी भत्ते की जानकारी के लिए कृपया इस वैकेंसी का आधिकारिक नोटिफिकेशन मे Pay Metrics वाला कॉलम जरूर चेक कर लें।

एप्लीकेशन फीस:-

Gen/ OBC/ EWS: 100/-

All Other Candidates: 0/-

आवेदन फीस अलग अलग वर्गों के लिए भिन्न हो सकती है, इसके अलावा यात्रा भत्ता अथवा अन्य आवेदन छूट संबंधित अधिक जानकारी आपको इस सरकारी वैकेंसी के ऑफिशियल नोटिस में मिल जाएगी, कृपया इस जॉब न्यूज़ का नोटिफिकेशन देखकर ही अप्लाई करें। 

जॉब में अप्लाई कैसे करें :-
  1. सबसे पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें एवं सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ें। 
  2. आवेदन संबंधित सभी दस्तावेज तैयार कर लें। 
  3. नीचे दिए गए ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
  4. सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भरें एवं मांगे गए डॉक्यूमेंट जैसे की फोटो/ सर्टिफिकेट इत्यादि अपलोड करें।
  5. यदि आवेदन फीस एप्लीकेबल हो तो ऑनलाइन फीस भरें एवं प्रिंट आउट ले लें। 
आवेदन/ नोटिफिकेशन लिंक Apply Links For ECHS 
Notification PDFClick Here
Application FormClick Here
Male hand holding megaphone with apply now speech bubble. Loudspeaker. Banner for business, marketing and advertising. Vector illustration
Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज