नौकरी ,संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूपीएससी ने साइंटिस्ट ‘बी’ (सिविल इंजीनियरिंग)असिस्टेंट प्रोफेसर व् अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयोग उम्मीदवारों को एक साल के लिए नियुक्त करेगा. योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी साइंटिस्ट बी के आठ पदों को भरेगा
उम्र सीमा :- यूपीएसएसी साइंटिस्ट बी पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों का पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट है.
जरूरी योग्यता :- उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का अनुभव होना जरूरी है.
मासिक वेतन :– यूपीएससी भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, चुने गए आवेदक को वेतन मैट्रिक्स में लेवल -10 में 177500 रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा.
एक साल के लिए चयन :- आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग उम्मीदवारों की भर्ती मात्र एक साल के लिए करेगा. चयनित उम्मीदवारों को ऑल इंडिया सर्विस लाइबिलिटी के साथ केंद्रीय मृदा एवं सामग्री अनुसंधान स्टेशन, नई दिल्ली में कार्य करना होगा.