हिमाचल न्यूज (हमीरपुर ),थाना क्षेत्र सदर के तहत भोटा से दो किमी दूर टियाले द घाट में हमीरपुर-वृंदावन सरकारी बस हादसे में चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने पर एफआईआर दर्ज हुई है। बस चालक के खिलाफ यात्रियों की शिकायत पर तेजरफ्तारी और लापरवाही से गाड़ी चलाने पर यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की तरफ से भी विभागीय जांच बैठा दी गई है। हादसे के बाद एआरएम ऊना सुरेश धीमान ने मौके पर जाकर बस का निरीक्षण किया है। इस मामले में अब निगम प्रबंधन की तरफ से आरएम ऊना की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शनिवार रात को एचआरटीसी डिपो हमीरपुर की बस भोटा से 2 किलोमीटर दूर टियाले दा घाट के समीप 8:15 के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बस हमीरपुर से वृंदावन जा रही थी। बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई। हादसे में 35 लोग घायल हुए हैं। अधिकतर यात्री उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं, जबकि पांच घायल अभी तक अस्पताल में उपचाराधीन हैं। यात्रियों की शिकायत पर चालक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। चालक को इस हादसे में चोटें लगी हैं। हमीरपुर के तहसीलदार सुभाष कुमार ने कहा पांच घायलों को दो-दो हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है। एसपी हमीरपुर पदम चंद ने कहा कि सदर थाना में चालक के खिलाफ तेजरफ्तारी और लापरवाही से गाड़ी चलाने पर केस दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस टीम आगामी कार्रवाई में जुटी है। कुल 35 यात्रियों को हादसे में चोटें लगी हैं।