कुल्लू अपडेट,भुंतर के समीप जिया गांव में विरशू मेला मनाया जा रहा है। तीन दिवसीय विरशू मेले में दूसरे दिन रविवार को बारिश के बीच मुकुट सजाकर देवता बिजली महादेव गांव की परिक्रमा के लिए निकले। सुबह करीब 11:00 बजे देवता बिजली महादेव की परिक्रमा शुरू हुई। देवता ने गांव की ढोल नगाड़ों की थाप पर परिक्रमा की। इससे पहले देवता बिजली महादेव के रथ पर मुकुट सजाया गया। इसे विशेष प्रकार के फूलों से बनाया गया है। सालभर में इस मुकुट को केवल एक बार ही लगाया जाता है।परिक्रमा के बाद देवता मंदिर पहुंचे और देवखेल हुई। रविवार शाम करीब 6:00 बजे शमशी की माता ज्वाला भी लाव-लश्कर के साथ जिया मेले में पहुंचीं। माता ज्वाला का देवता बिजली महादेव के साथ भव्य देवमिलन हुआ। इस देवमिलन को देखने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। वहीं मेले में महिलाओं की ओर से लालड़ी नृत्य भी किया गया। महिलाओं का लालड़ी नृत्य सबके आकर्षण का केंद्र रहा। देवता बिजली महादेव के दर्शन के लिए मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दूर-दूर से आए हुए श्रद्धालुओं ने देवता के समक्ष शीश नवाकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया। जिया पंचायत के प्रधान संजू पंडित ने कहा कि सोमवार को मेले का समापन होगा। मेले में आए हुए मेहमानों की ग्रामीणों की ओर से खूब खातिरदारी की जा रही है। मेले को लेकर जिया गांव में उत्सव का माहौल बना हुआ है।