Search
Close this search box.

क्लिक करें और जानें सबसे कम किराए वाली मनाली से चंडीगढ़ बस की समयसारिणी और किराये के बारे में

कुल्लू अपडेट ,हिमाचल पथ परिवहन निगम सुंदरनगर डिपो द्वारा यह बस सेवा चलाई जाती है जिसमे मनाली के साथ अन्य स्थान जैसे कुल्लू, मण्डी, सुंदरनगर से चंडीगढ़ का अन्य बसों के मुकाबले सबसे कम किराया लगता है। मनाली से इस बस का रुट कुल्लू, पंडोह, मण्डी, नेरचौक, सुंदरनगर, अलसु, भगेड़, ऋषिकेश, केंचीमोड, किरतपुर, रोपड़, खरड़ होते हुए है। मनाली से यह बस सुबह 09:38 बजे चलती है, मण्डी से दोपहर 2 बजे, सुंदरनगर से दोपहर 02:45 बजे और चंडीगढ़ पहुंच जाती है शाम 7 बजे। चंडीगढ़ 43 सेक्टर से यह बस मनाली के लिए सुबह 04:40 बजे चलती है, सुंदरनगर से सुबह 9 बजे, मण्डी पहुंचती है 09:45 बजे, कुल्लू दोपहर 12 बजे और मनाली पहुंच जाती है लगभग 1 बजे तक। अब बात इसके किराए की करें तो मनाली से चंडीगढ़ का 561 रुपए, मण्डी से चंडीगढ़ 320 रुपए, सुंदरनगर से चंडीगढ़ का 268 रुपए है जोकि अन्य सभी बसों से कम है। अन्य बसों की बात करे तो सबसे ज्यादा बिलासपुर डिपो की बस में 593 रुपए, नाहन डिपो 592 रुपए, परवाणू में 586, मण्डी डिपो में 583, कुल्लू डिपो में 581, केलांगजीसुंदरनगर 571, कुल्लू डिपो की हिमधारा में 616, वोल्वो में 1005 रुपए जबकि ये जरूरी नहीं की एक ही डिपो की मनाली से चंडीगढ़ चलाने वाली बसों में किराया बराबर हो ये उनके रूट पर निर्भर करता है, कुछ पूरी तरह से फोरलेन है, कुछ बिलासपुर के बाद फोरलेन है, कुछ वाया बद्दी है और कुछ फोरलेन/स्वारघाट से होकर वाया नालागढ़, बद्दी है। बात सुंदरनगर डिपो की ही करें तो मनाली से चंडीगढ़ और मनाली से दिल्ली रूट का चंडीगढ़ तक किराया 561 रुपए, मनाली से हरिद्वार वाया सहारनपुर का चंडीगढ़ तक का किराया 575 रूपये और मनाली से हरिद्वार वाया देहरादून रूट का किराया 571 रुपए है

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज