Search
Close this search box.

WhatsApp पर अब स्टेटस अपडेट को सीधा इंस्टाग्राम पर कर सकेंगे शेयर

टेक अपडेट ,WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स का एक्सपीरिएंस बेहतर बनाने के लिए समय के साथ नए फीचर्स को जोड़ता रहता है। ऐसे कई फीचर्स हैं, जो वर्तमान में डेवलपमेंट स्टेज पर हैं और कई फीचर्स को बीटा वर्जन के जरिए टेस्ट किया जा रहा है। अब, लेटेस्ट बीटा वर्जन पर एक नया फीचर देखा गया है, जो कथित तौर पर WhatsApp यूजर्स को अपने स्टेटस अपडेट को सीधा इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर करने की सुविधा देता है। फिलहाल फीचर टेस्टिंग फेज से गुजर रहा है और केवल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। WhatsApp फीचर्स ट्रैकर WABteaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है, जिससे Meta के सभी प्लेटफॉर्म के बीच मीडिया शेयरिंग आसान और फास्ट हो जाएगी। इस फीचर को Android के लिए WhatsApp बीटा वर्जन 2.23.25.20 पर देखा गया है। जल्द यूजर्स अपने व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट को सीधा Instagram पर शेयर कर सकेंगे। फीचर फिलहाल टेस्टिंग स्टेज से गुजर रहा है। रिपोर्ट बताती है कि व्हाट्सऐप इंस्टाग्राम के साथ इंटिग्रेशन करने के लिए अपनी शेयरिंग फंक्शनैलिटी को बढ़ा रहा है, जिसे अपकमिंग अपडेट में रोलआउट किया जाएगा। यदि यूजर्स अपने व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट को इंस्टाग्राम पर शेयर करना चाहते हैं तो उन्हें इस क्रॉस-पोस्टिंग ऑप्शन को पहले इनेबल करना होगा, क्योंकि यह शुरू में निष्क्रिय रहेगा। अच्छी बात यह होगी कि यूजर्स इस ऑप्शन को कभी भी डिसेबल कर सकेंगे और साथ ही इसके जरिए इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए स्टेटस की ऑडियंस को कंट्रोल कर सकेंगे। बता दें कि WhatsApp ने हाल ही में एक नया प्राइवेसी फीचर रोल आउट करना शुरू किया था। इससे यूजर्स को उनकी चैट में शेयर किए गए लिंक के प्राइवसी लेवल चुनने में मदद मिलती है। पिछले हफ्ते इसे कुछ बीटा टेस्टिंग अकाउंट्स पर देखा गया था। कहा जा रहा है कि वॉट्सऐप ऐप के अंदर एक नया वीडियो व्यू फीचर भी तैयार कर रहा है। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कंपनी लिंक्ड डिवाइस के लिए लॉक्ड चैट फीचर पर काम कर रही है और इसके आगामी अपडेट में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज