Search
Close this search box.

28 अप्रैल को देवता गिरमल नारायण और देवता शुकली नाग मणिकर्ण तीर्थ में करेंगे शाही स्नान

कुल्लू अपडेट ,कोठी काईस के बनोगी के आराध्य देवता व 18 करडु देवता में सुशोभित देवता गिरमल नारायण जी 25 अप्रैल को व तांदला के आराध्य देवता व 18 नागों में सुशोभित देवता शुकली नाग जी 24 अप्रैल को अपने करडु में सुशोभित होकर मणिकर्ण तीर्थ में शाही स्नान को रवाना होंगे। दोनों देवता 28 अप्रैल को रविवार को शाही स्नान करेंगे।। वापिसी में देवता गिरमल नारायण जी का अपने भाई जमलु देवता से 22-25 वर्षों बाद भव्य मिलन होगा।।‌ इस दौरान देवता गिरमल जी के साथ मां दशमी वारदा के 4 कामदार व बंजतरी भी जाएंगे। देवता 7वे दिन पुनः वापिस पहुंचेंगे। सभी भक्तजन भौती को सादर आमंत्रित हैं व देवता का आशीर्वाद व दर्शन करें। जय गिरमल नारायण , जय मां दशमी वारदा , जय शुकली नाग , जय देव थान ,जय देव दाणी , जय देव वरिंडु

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज