Search
Close this search box.

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में अल्ट्रासाउंड के डॉक्टर छुट्टी पर ,लोगों को हो रही भारी परेशानी

कुल्लू अपडेट , क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में आजकल अल्ट्रासाउंड के डॉक्टर छुट्टी पर है जिसके कारण हजकलफज-कवर मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खराहल घाटी के लारीकोट पंचायत के दुनी चंद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होने लिखा है की जब भाजपा के बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी l उस समय बहुत बड़ी बड़ी डींगे मारी गईं की व्यवस्था परिवर्तन हुआ है l और हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड वाला डॉक्टर आ गया है और मुफ्त दवाइयां मिल रही है l पर जो हॉस्पिटल की आज की वास्तविक स्थिति है वो ये है की अल्ट्रासाउंड वाले डॉक्टर साहब के बाहर ताला लगा है और जो दवाइयां फ्री मिल रही है वो लगभग कैल्शियम या फिर खांसी,या पैरासिटामोल की ही मिल रही है महंगी जो दवाइयां है वो तो एक भी मुफ्त में नहीं मिलती l और जो ये कुछ एक दवाईयां मिल भी रही है वो पहले से ही प्रधानमंत्री जन औषधि कार्यक्रम के अंतर्गत मिल रही थी l मौजूदा सरकार का इसमें सिर्फ एक ही रोल है वो है हॉस्पिटल के बाहर दुकानों को सजा के लगाना और अपने नाम की पट्टिका लगाना l कुल्लू में किसी भी मुद्दे को लेकर पक्ष वाले तो नहीं बोल पा रहें है l लेकिन जो विपक्ष में है इस समय वो भी शायद कहीं वनवास पर गए है l जिन्हे जनता के जुड़े मुद्दो से कोई लेना देना नहीं है l अगर डॉक्टर साहब छुट्टी पर है तो किसी और को यहां का चार्ज दे देते l वाह रे व्यवस्था परिवर्तन क्या व्यवस्था परिवर्तन है l

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज