हिमाचल न्यूज ,शिमला जिला के रोहड़ू तहसील की 25 वर्षीय युवती सदर पुलिस थाना धर्मशाला के अंतर्गत शीला चौक में किराये के कमरे में फंदे पर झुलती मिली। मृतक युवती बीएड कॉलेज की छात्रा थी। छात्रा का शव कमरे के बाथरूम में फंदे पर लटका मिला। पुलिस थाना धर्मशाला ने मामला दर्ज कर आगामी जांच आरंभ कर दी है। वहीं, मृतका के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है और बुधवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। मौके पर पुलिस टीम धर्मशाला एसएचओ सहित फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। मामले में पुलिस को मौके पर कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उधर, एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि धर्मशाला बीएड कॉलेज की छात्रा की फंदे पर झुलने से मौत का मामला सामने आया है। पुलिस की आरंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। बावजूद इसके पुलिस मामले से जुड़े हर पहलु की जांच-पड़ताल कर रही है।




