Search
Close this search box.

यूट्यूब पर एड ब्लॉकर्स के साथ वीडियो देखने वालों के खिलाफ अब कंपनी लेगा एक्शन

टेक अपडेट ,YouTube ने अब आधिकारिक तौर पर कहा है कि वह एड ब्लॉकर्स के खिलाफ बड़ा एक्शन लेगा। कंपनी ने अपने एक ब्लॉग में कहा है कि YouTube पर अब किसी भी तरह के एड ब्लॉकर के लिए कोई जगह नहीं है। YouTube ने कहा है कि एड ब्लॉकर का इस्तेमाल करना उसकी एपीआई पॉलिसी का उल्लंघन है।YouTube ने अपने यूजर्स ने आग्रह किया है कि वे एड ब्लॉकर का इस्तेमाल ना करें। यदि यूजर्स एड फ्री एक्सपेरियंस चाहते हैं तो उन्हें प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। YouTube ने एड ब्लॉकर को ब्लॉक करने की शुरुआत पिछले साल नवंबर में की थी। यूट्यूब ने अपने एक पोस्ट में कहा, ‘हम उन थर्ड पार्टी एप्स पर अपना प्रवर्तन मजबूत कर रहे हैं जो YouTube की सेवा की शर्तों, विशेष रूप से विज्ञापन-अवरोधक एप्स का उल्लंघन करते हैं। जो यूजर्स इन थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें वीडियो देखने का प्रयास करते समय बफरिंग समस्याओं का अनुभव हो सकता है या “इस एप पर निम्नलिखित सामग्री उपलब्ध नहीं है” त्रुटि दिखाई दे सकती है। यूट्यूब के मुताबिक एड ब्लॉकर के इस्तेमाल से मोनेटाइजेशन में दिक्कत होती है और इससे कंपनी का रेवेन्यू प्रभावित होता है। प्रीमियम वर्जन के साथ यूजर्स को ऑफलाइन एक्सेस मिलता है। इसके अलावा बैकग्राउंड प्ले का भी ऑप्शन मिलता है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज