Search
Close this search box.

श्रेयस अय्यर पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए लगाया 12 लाख का जुर्माना

स्पोर्ट्स न्यूज़ , कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान श्रेयस अय्यर पर यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। केकेआर की टीम मंगलवार को अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डेन्स में रॉयल्स के खिलाफ दो विकेट से हार गई थी, जिसमें जोस बटलर ने 60 गेंद में नाबाद 107 रन बनाए। आईपीएल ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा- आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था। इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह रॉयल्स की सात मैचों में छठी जीत थी, जबकि केकेआर को छह मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। अंक तालिका में राजस्थान की टीम शीर्ष पर और कोलकाता की टीम दूसरे स्थान पर है। KKR vs
RR मैच में क्या हुआ :- मैच की बात करें तो कोलकाता ने छह विकेट पर 223 रन का स्कोर बनाया। नरेन के अलावा अंगकृश रघुवंशी ने 18 गेंद में 30 रन और रिंकू सिंह ने नौ गेंद में 20 रन की नाबाद पारी खेली। राजस्थान की ओर से आवेश और कुलदीप सेन ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में राजस्थान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। आखिरी छह ओवर में राजस्थान को 96 रन की जरूरत थी। बटलर एक समय 33 गेंद पर 42 रन बनाकर खेल रहे थे। 17वें ओवर में रोवमन पॉवेल ने सुनील नरेन की गेंद पर दो छक्के और एक चौका लगाकर मैच पलट दिया। हालांकि, वह उसी ओवर में आउट भी हो गए, लेकिन उनकी पारी का मतलब यह था कि राजस्थान को आखिरी 18 गेंदों पर 46 रन की जरूरत थी। बटलर ने इन आखिरी 46 रन में से 42 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। 18वें ओवर में राजस्थान ने 18 रन, 19वें औवर में 19 रन और 20वें ओवर में नौ रन बनाए। बटलर को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज