Search
Close this search box.

डुंगरी निवासी सुचित ,जिया निवासी राकेश और देहुरी निवासी गिरधारी लाल के कब्जे से अवैध शराब बरामद

कुल्लू अपडेट , जिला कुल्लू पुलिस नशा माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह से मेहनत कर रही है। इसी के चलते पुलिस थाना मनाली व भुंतर में आवकारी अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज हुए हैं, प्रथम मामले में लोक सभा चुनाव के लिए गठित की गई उडन दस्ता दल द्वारा क्लाथ में नाकाबन्दी के दौरान गाडी न0 HP02K1026 की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उपरोक्त गाडी से 12 बोतलें मार्का रायल स्टैग व 12 बोतलें मार्का टबार्ग बीयर बरामद की गई है। इस सन्दर्भ में गाडी में सवार सुचित कुमार गुप्ता निवासी गांव डुंगरी डाकघर व तहसील मनाली के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत थाना मनाली में मामला दर्ज किया गया है। दूसरे मामले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना भून्तर की टीम ने जिया में एक स्टोर से 192 बोतलें अग्रेजीं शराब, 262 बोतलें देशी शराब व 228 बोतलें बीयर बरामद की गई हैं । इस सन्दर्भ में राकेश निवासी जिया के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत थाना भून्तर में मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस थाना सैन्ज की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर गिरधारी लाल निवासी गांव देहुरी डाकघर बनोगी तहसील सैन्ज के घर से तलाशी के दौरान 27 बोतलें मार्का संन्तरा बरामद की गई है। उपरोक्त गिरधारी लाल के विरुद्द थाना सैन्ज में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों मामलों में आगे की कार्यवाही ज़ारी है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज