हिमाचल न्यूज ,बीजेपी छोड़ने वाले राकेश कालिया ने आज नई दिल्ली में कांग्रेस में वापसी कर ली है। राकेश कालिया हिमाचल प्रदेश के गगरेट विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। बीते विधानसभा चुनाव में कालिया ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। अब कालिया ने उपचुनाव से पहले फिर से कांग्रेस में वापसी कर ली है। हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने उन्हें आज कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। राकेश कालिया को पार्टी उपचुनाव में गगरेट से कैंडिडेट बना सकती है।
तीन मर्तबा कांग्रेस के विधायक रहे :- आपको बता दें कि राकेश कालिया तीन मर्तबा कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। पहली बार वर्ष 2003 में चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में कालिया ने जीत दर्ज करवाई थी। वर्ष 2007 में राकेश कालिया ने एक बार फिर से जीत हासिल की। उसके बाद डिलिमिटेशन के कारण चिंतपूर्णी विधानसभा सीट आरक्षित हो गई और कांग्रेस ने राकेश कालिया को पार्टी ने 2012 में गगरेट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उतारा। राकेश कालिया ने गगरेट में भी अपना विजयी रथ जारी रखा। उसके बाद उनके चुनावी करियर को ब्रेक लगी और 2022 आते-आते बीजेपी में जा मिले। लेकिन अब बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की राह पकड़ ली हैं।




