Search
Close this search box.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में गंगूराम मुसाफिर फिर हुए कांग्रेस में शामिल

हिमाचल न्यूज ,हिमाचल प्रदेश के पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र से बीते विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे दिग्गज कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर ने घर वापसी की है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की मौजूदगी में गंगूराम मुसाफिर समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार सहित पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी व अन्य नेता मौजूद रहे। बता दें कि गंगूराम मुसाफिर ने कांग्रेस पार्टी में 40 वर्षों के बाद बीते चुनाव में बतौर निर्दलीय 13 हजार 187 मत हासिल किए थे। इससे पहले मुसाफिर 1982 में कांग्रेस के प्रत्याशी को हराकर निर्दलीय विधायक चुने गए थे। उसके बाद वह लगातार 6 बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने। अब फिर से कांग्रेस में उनकी वापसी हुई है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज