टेक अपडेट ,स्मार्टफोन निर्माताओं की तरफ से लगातार नए-नए अपडेट दिए जा रहे हैं। इस वजह से फोन के फीचर्स और उसकी क्षमता में लगातार सुधार हो रहा है। वहीं, लोगों को एंड्रॉयड 15 का बेसब्री से इंतजार है। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कई सारे कमाल के फीचर्स मिल सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी जानकारी।
सैटेलाइट कनेक्टिविटी :- स्मार्टफोन में बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए एंड्रॉयड 15 ओएस में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर मिल सकता है। इस खूबी की मदद से यूजर्स किसी भी आपात स्थिति में बिना मोबाइल नेटवर्क और वाई-फाई के ही एक-दूसरे के साथ संचार कर पाएंगे। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस फीचर की मदद से एसएमएस भी भेज और प्राप्त कर पाएंगे।
स्क्रीन शेयरिंग फीचर :- एंड्रॉयड 14 ओएस में इस फीचर को लाया गया था, मगर ये सिर्फ पिक्सल सीरीज तक ही सीमित है। ऐसे में इस फीचर को अब एंड्रॉयड 15 के हर डिवाइस में लाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस फीचर की सहायता से यूजर्स फुल डिस्प्ले और किसी एक एप की विंडो को भी दूसरे यूजर के साथ साझा कर पाएंगे। इसमें कई अन्य तरह की खूबियां भी आ सकती है।
नोटिफिकेशन कूलडाउन :- फोन में जब भी लगातार नोटिफिकेशन आती हैं तो लोग अक्सर परेशान हो जाते हैं। इस समस्या को ठीक करने के लिए एंड्रॉयड 15 में नोटिफिकेशन कूलडाउन फीचर दिया जा सकता है। अभी तक इसके बीटा वर्जन की कोई जानकारी नहीं है, ऐसे में ये फीचर सीधे तौर पर स्टेबल वर्जन में आ सकता है।
नया वॉल्यूम पैनल :- रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एंड्रॉयड 15 में नया वॉल्यूम पैनल दिया जा सकता है। इस नए पैनल में वॉल्यूम कंट्रोल के लिए नया सिस्टम मिल सकता है। साथ ही नए पैनल में गूगल कुछ फिल्टर और नॉइज कंट्रोल फीचर भी दे सकता है।
डिफॉल्ट वॉलेट एप :- एंड्रॉयड 14 में डिफॉल्ट वॉलेट एप नहीं था। ऐसे में बताया जा रहा है कि इस खास फीचर को एंड्रॉयड 15 ओएस में दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि गूगल इस डिफॉल्ट एप को सेटिंग के अंदर वॉलेट एप के तौर पर दे सकता है।