कुल्लू अपडेट,सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल जरी ने आज यहां जानकारी देते हुए कहा कि 132 के.वी.उच्च ताप लाइन में आवश्यक कार्य हेतु 33 के.वी. डी./सी. एमपीसीएल-बरशैणी लाईन एवम 11 के.वी. बरशैणी फीडर मुरम्मत और रख-रखाव के कारण उचधार, टाहुक, कालगा, बरशैणी, तुलगा, पुलगा, शिल्ला, तोश, दिनांक 22 अप्रैल, 2024 से 24 अप्रैल, 2024 आसपास के इलाको में प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूति बाधित रहेगी।
Author: Kullu Update
Post Views: 202