Search
Close this search box.

चुनाव आयोग व् गृह मंत्रालय के निर्देशानसार हिमाचल पुलिस के 1200 पुलिस कर्मचारी देंगे लोकसभा चुनावों में सेवाएं

हिमाचल न्यूज , भारत के विभिन्न राज्यों में लोक सभा चुनावों को शांतिपूर्वक, सुरक्षित और निष्पक्ष प्रक्रिया को सुनिश्चित करवाने हेतू चुनाव आयोग व गृह मंत्रालय के निर्देशानसार हिमाचल प्रदेश पुलिस की 12 कंपनीयों (1200 पुलिस कर्मचारी) को लोक सभा चुनाव 2024 से संबंधित कर्तव्य निर्वहन हेतु तैनात किया गया है। उपरोक्त 12 कम्पनियों में से 08 कंपनीयों को अरविंद चौधरी, भा०पु०से०, पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में राजस्थान व डा० खुशहाल चंद शर्मा, भा०पु०से, पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 04 कंपनीयां उतराखण्ड राज्यों में भेजी गई है। हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवानों को विभिन्न गंभीर मतदान केन्द्रों में तैनात किया गया था। गंभीर मतदान केन्द्रों में तैनाती के दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवान पूरी तरह से मुश्तैद दिखे। उन्हें चुनाव ड्यूटी पर देखते हुए सुखद अनुभव हुआ। जवानों की फिटनेस का कोई जबाब नहीं, निरन्तर सक्रिय, चारों तरफ घूमती नजर, फोन पर कोई चैटिंग नहीं, मतदाताओं को गाईड करना। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवानों द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को भी व्हील चैयर पर मतदान केन्द्र पर सुरक्षित पहुंचाया। हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवानों द्वारा निर्वहन की गई अपनी ड्यूटी को देखते हुए राजस्थान व उत्तराखण्ड के विभन्न पत्रकारों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है। पुलिस महानिदेशक, हि०प्र० ने समस्त पुलिस विभाग की और से चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को राजस्थान व उत्तराखण्ड में शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए हार्दिक बधाई दी है व आगामी ड्यूटी हेतू शुभकामनाएं दी है। 19 अप्रैल को राजस्थान तथा उतराखण्ड में प्रथम चरण में हुए चुनावों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपरांत हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवानों द्वारा निर्वहन की गई डियूटी को देखते हुए व उन पर पूर्ण भरोसा जताते हुए भारत चुनाव आयोग व गृह मंन्त्रालय ने राजस्थान में तैनात 08 कम्पनियों को दादरा व नगर हवेली और दमन व दयू (07.05.2024) में उसके बाद उड़ीसा राज्य (09.05.2024) में चुनावी ड्यूटी हेतू तैनात की जाएंगी। इसके अतिरिक्त उतराखंण्ड राज्य में तैनात 04 कम्पनियां चुनावी ड्यूटी हेतू बिहार राज्य में तैनात की जा रही है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज