हिमाचल न्यूज ,हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की भोल खास पंचायत के नरियाल गांव में सोमवार सुबह विजिलेंस विभाग धर्मशाला की टीम ने देसी शराब की खेप पकड़ी है। विजिलेंस विभाग की टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि भोल खास पंचायत के नरियाल गांव में एक घर में शराब की बड़ी खेप रखी हुई है। एएसपी विजिलेंस बद्री सिंह ने सूचना मिलने के उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार सुबह ही अपनी टीम के साथ नरियाल गांव में दबिश दी। जहां टीम ने 730 पेटियां देसी शराब की पकड़ी हैं।
आरोपी ने क्या कहा :- उक्त देसी शराब कहां-कहां सप्लाई की जानी थी फिलहाल यह तो जांच का विषय है, लेकिन इस विषय में आरोपी चैन सिंह का कहना है उक्त देसी शराब उसके घर पर जान पहचान वाले दो व्यक्ति जोकि ठेकेदार हैं शनिवार को इस खेप को रख कर गए थे और दोनों ने एक दिन बाद उक्त शराब को उठाने की बात कही थी।
क्या कहना है विजिलेंस विभाग के एएसपी का :- इस विषय पर जब विजिलेंस विभाग के एएसपी बद्री सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि बीती रात उन्हें चैन सिंह के घर में शराब रखे जाने की सूचना मिली थी। ऐसे में विजिलेंस विभाग की अपनी टीम के साथ उन्होंने सोमवार सुबह ही भोल खास पंचायत के नरियाल गांव में दबिश देकर 730 पेटी देसी शराब की खेप को पकड़ा है। जिसमें चैन सिंह के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।




