Search
Close this search box.

आईपीएल मैच के दौरान धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में गूंजेगा मतदाता जागरूक गीत

हिमाचल न्यूज ,जिला निर्वाचन विभाग ने आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को मतदान के लिए जागरूक करने की योजना बनाई है। जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि आईपीएल मैच के दौरान हिमाचल और अन्य राज्यों के हजारों क्रिकेट प्रेमी मैच देखने के लिए आएंगे। इस दौरान उनको मतदान के लिए जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। चूंकि मैच देखने वालों में अधिकांश युवा शामिल रहते हैं। यह बेहतर अवसर होगा जब एक साथ इतने लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने कहा कि विभिन्न पार्किंग स्थलों और स्टेडियम के नजदीक सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही आयोजकों को मैच के दौरान मतदाता जागरूक गीत सुनाने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं अपितु कर्त्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है तथा मतदान का यह पर्व पांच वर्ष में एक बार आता है। उन्होंने सभी नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि अपने परिवार के अलावा आस पड़ोस मतदान करने से कोई भी छूटे नहीं। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियां आरंभ की हैं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज