कुल्लू अपडेट कुल्लू बस स्टैंड में एचआरटीसी बस ड्राइवरों द्वारा अव्यवस्थित तरीके से बसें खड़ी करने का मामला सामने आया है। निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रधान रजत जमवाल ने एचआरटीसी बस वालों पर आरोप लगाए है की वे मनमाने तरीके से बसों को खड़ी करते है। उन्होंने कहा की जहां से बसें बाहर जाती है ये लोग वहां बसें खड़ी करते है। आज भी इन्होने इसी तरीके से बसों को खड़ा किया था और उसके बाद ड्राइवर वहां से चला गया। जब ड्राइवर को बस हटाने के लिए फ़ोन किया गया तो उन्होने फ़ोन भी नहीं उठाये जिसके बाद बस स्टैंड में जाम की समस्या उत्पन्न हो गई । उन्होंने कहा की जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें वरना निजी बसों वाले बस स्टैंड को जाम कर देंगे और इसके जिम्मेदार एचआरटीसी बस वाले और अड्डा इंचार्ज ही होंगे।

Author: Kullu Update
Post Views: 366



