Search
Close this search box.

हिमाचल में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की कोई जगह नहीं , युवती को बेहतर इलाज करवाएंगे मुहैया – कंगना रनौत

हिमाचल न्यूज ,हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर में युवक के कातिलाना हमले में घायल 21 साल की युवती का चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज चल रहा है. युवती की हालत में सुधार हुआ है और अब वह थोड़ी बातचीत कर रही है. वहीं, अब बॉलीवुड एक्टर और मंडी से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत भी पीड़ित युवती से बातचीत की है. उन्होने अपने सोशल मीडिया हैंडल से यह जानकारी दी है। तेज धार हथियार से घायल युवती का इलाज चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा है और उसकी हालत में सुधार हुआ है. कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने पीड़ित युवती से बातचीत की है और उसकी हालत स्थिर है. मेरी टीम जल्द अस्पताल पहुंच रहे है. हम लोग देखेंगे कि किस तरह से युवती की मदद की जा सकती है. साथ ही उसे बेहतर सर्जरी और इलाज में भी मदद करेंगे. कंगना ने कहा कि हिमाचल में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की कोई जगह नहीं है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आरोपी को सख्त सजा मिले.

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज