हिमाचल न्यूज ,हिमाचल प्रदेश पुलिस बल नशा तस्करों को पकड़ने के लिए तेज गति से अभियान चला रही है। इसी अभियान के चलते पुलिस थाना बंगाणा के तहत बौल में पुलिस ने कार सवार तीन युवकों को चिट्टे के साथ काबू किया है। आरोपियों की पहचान नितिन बनियाल, अमन शर्मा व आशीष कुमार निवासी बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ नशीला पदार्थ रखने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार तडक़े बंगाणा पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने ऊना की ओर से आ रही एक कार को रोक चेकिंग की। पुलिस को देख कार सवार तीनों युवक सहम गए। गाड़ी के चालक को कागजात दिखाने को कहा। डैशबोर्ड से खोलते ही एक पॉलीथिन नीचे गिर गया। पोलीथीन में पुलिस को 4.62 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान तीनों युवकों की पहचान हमीरपुर के नितिन बनियाल, अमन शर्मा और आशीष कुमार के रूप में हुई है। डीएसपी ऊना अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने तीनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।